पुलिस कम्युनिटी हॉल में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवपुरी,केंद्रीय गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त योजना पूरे देश में संचालित की जा रही है इस योजना के तहत दिनांक 11.09.19 को पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में विद्यार्थी पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठवीं के छात्र एवं छात्राओं को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का समावेश कर उन्हें जिम्मेदार, अनुशासित, संस्कारिक और चरित्रवान नागरिक बनाना है। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच सामंजस्य की शुरूआत होगी ताकि समाज में शांति और जनसुरक्षा के लिए नागरिकों का सहयोग लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से युवाओं में सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना उत्पन्न होगी और वे अनुशासित होकर असहिष्णुता, नशा, अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। उन्होंने उपस्थित सभी कैडेट्स का पूरी लग्न के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और एक नया समृद्ध और मजबूत राष्ट्र बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस-जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बंध की मजबूत नींव स्थापित करेगा, इससे पुलिस विभाग को भी यह जानने में मदद मिलेगी कि युवाओं की पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं।
इंटरनेट और सोशल मीडिया के पड़ते दुष्प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पूरे समाज पर असर पड़ रहा है जो चिंता का विषय है। ऐसे में घर से ही बच्चों में चरित्र निर्माण तथा उन्हें किताबी ज्ञान के साथ उन्हें आदर्श नागरिक बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है जिससे वे समाज के प्रति संवेदनशील होंगे। इन्हीं उदेश्यों के मद्देनजर एसपीसी कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत की गई है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर, छावनी,पीएसक्यू लाइन, पुलिस लाइन एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधव चौक के 120 बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद भी समय-समय पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट के प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिनमें बच्चों को आइटीबीपी, सीआरपीएफ, ट्रैफिक पुलिस के बारे में जानकारी दी जाएगी, यह प्रोग्राम 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगे।
इस अवसर पर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल,अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, प्रोविजनल डीएसपी श्री बिंदुसार सिंह भदोरिया ,रक्षित निरीक्षक शिवपुरी श्री भारत सिंह यादव, सूबेदार गायत्री इटोरिया एवं सूबेदार प्रियंका घोष एवं एनजीओ की टीम उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ