Music

BRACKING

Loading...

ग्राम कोडावदा पहुंचा जिला प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्याए

आपकी सरकार आपके द्वार 
ग्राम कोडावदा पहुंचा जिला प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्याए 
शिवपुरी | 07-सितम्बर-2019  राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने उनके द्वार पहुंच रहे हैं। इसके तहत शनिवार को शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम कोडावदा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ।
    शिविर से पहले सभी अधिकारी राजा की मुढेरी ग्राम में भ्रमण किया और ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। सभी अधिकारी बस से सुबह गांव की ओर रवाना हुए और गांव में पहुंचकर समस्या निराकरण की कार्यवाही की और ग्रामीणजनों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण समय पर किया जाएगा। कोडावदा में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में आमजनों ने अधिकारियों को अपनी समस्या बताई और आवेदन सौंपे। जिनमें कुछ का निराकरण मौके पर किया गया। जबकि कुछ आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। सीईओ श्री वर्मा ने ग्रामीणों को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी की समस्याए भी सुनी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ