आज जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने भी निचली बस्तियों में जलभराव होने पर संबंधित कालोनियों का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े भी साथ रहे पंचशील नगर, पत्रकार कॉलोनी, राजीव नगर, कोटरा, कोलार की निचली बस्तियों के आसपास भी जलभराव होने की स्थिति पर तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश भी जनसंपर्क मंत्री द्वारा दिए गए।
इसी के साथ अधिक वर्षा होने पर निचली बस्तियों के लोगों को आसपास के स्कूलों, धर्मशाला में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं, साथ ही भोजन एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी माननीय मंत्री द्वारा दिए गए।
जनसंपर्क मंत्री ने जिला प्रशासन और नगर निगम को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बस्तियों में जो पानी आ रहा है उसकी निकासी के बेहतर प्रबंधन और अभी ही यह चिन्हित कर लिया जाए , नालो के पानी की निकासी के लिए और क्या बेहतर व्यवस्थाएं हो सकती हैं ,यदि आसपास कहीं कोई रुकावट है तो उसे भी तुरंत नियमानुसार दूर कर पानी निकासी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ