नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन कस्तूरबा गाँधी कन्या आवासीय विद्यालय बरगांव विकास खंड नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा मे 108 देवी स्वरूप कन्याओ को विधिवत पूजन अर्चना कर कन्या भोज कराया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक नारायण चंदेल ने कहा नवरात्र के अष्टमी के दिन कन्याओ को भोज कराने से माता रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता हैं, साथ ही अपने विधायक निधि से विद्यालय परिसर मे तीन लाख राशि का रंग मंच देने की घोषणा की!
जिला पंचायत सभापति नरेन्द्र कौशिक ने नवरात्र मे देवी शक्ति के महिमा को बताते हुये बच्चों के उपस्थित अभिभावको से कहा बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कराकर उनके लक्ष्य के अनुरूप आगे की पढ़ाई कराने आग्रह किया !
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक श्रीमति अनुराधा शुक्ला ने नारी शक्ति को प्रत्येक क्षेत्र मे आगे आने का आह्वान करते हुये केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही !
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हरी जायसवाल, विवेका गोपाल, रक्षा चंद्रा, कामता साहू, मोहन कश्यप, शत्रुहन कश्यप, निरंजन कोसले, सुरेश कश्यप, नरेंद्र साहू, राजेश कोसले, जोधी चंद्रा, राजाराम चंद्रा सहित दूर दूर से आये बच्चों के अभिभावक जन उपस्थित रहें !
0 टिप्पणियाँ