*(मोहतरा में जसगीत गायन प्रतियोगिता संपन्न)*
*✒नवयुवक दूर्गोत्सव समीति मोहतरा (केरा) में नवरात्रि पर्व पर आयोजित जसगीत गायन प्रतियोगिता में आठ माता सेवा पार्टी ने भाग लिया था जिसमें अपनी शानदार गायन-वादन से जय मां डोकरीदाई जसगीत गायन पार्टी घिवरा ने प्रथम विजेता होने का गौरव हासिल किया।जिन्हें समीति की ओर से 7001 रू.व शील्ड प्रदान किया गया।इस अवसर पर भूपेन्द्र कश्यप, प्रकाश,अमृत यादव,मुकेश, रवि,सुभाष,जयप्रकाश, सुरेश, राकेश,भीम,श्रवण,रोहित, लक्ष्मीनारायण, किशन आदि उपस्थित थे।*
0 टिप्पणियाँ