कुदरी–मइया के दीवाने जस जागरण ग्रुप के गायक दिलेश पटेल, सोमनाथ कंवर व गायिका ज्योति कंवर ने अपनी सुमधुर आवाज में भजन पेश कर लोगों को दिला जीत लिया। लोग देर रात तक मंत्र मुग्ध होकर भजन का आनंद लेते रहे। दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित माता के जागरण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तजनों को नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गांव के लिए माता से सुख शांति समृद्धि की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।
सिद्ध श्री दुर्गा मंदिर परिसर कुदरी में आयोजित माता का जगराता कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। इस मौके पर भजन मईया के दीवाने जस जागरण ग्रुप कराईनारा के गायक व गायिकाओं ने माता का भजन गाकर एवं मनमोहक झांकी से उपस्थित दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया। रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ माता के जागरण कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भड़ी देखने को मिली। यह भीड़ देर रात्रि तक कार्यक्रम समाप्त होने तक बनी रही।
भजन गायक दिलेश पटेल व ज्योति कँवर ने अपने मधुर स्वर में माता के विभिन्न भजनों से अंतिम समय तक श्रोताओं को बांधे रखा। श्रोतागण माता के भजन में झूमते थिरकते रहे, नृत्य का भी प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर साई बाबा, काली मां, गणेश जी, हनुमान जी की आकर्षक झांकी निकाला गया। पूजा अर्चना कर लोगों ने माता से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ