Music

BRACKING

Loading...

बिग बॉस 13: दूसरी बार बेघर हुई शेफाली बग्गा ने अब घरवालों के लिये कही यह बाते

बिग बॉस ने इस सप्ताह के बॉटम 2 सदस्य से शेफाली बग्गा और मधुरिमा में से, घर वालों को किसी को एक को बेघर करने को कहा, और घरवालों ने शेफाली को घर से बेघर कर दिया.बेघर होने पर शेफाली ने अपने दिए इंटरव्यू में घर वालों के लिए यह बातें कहीं.
शेफाली ने सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती के बारे में कहा कि, उन दोनों की एक अच्छी बॉन्डिंग है सिद्धार्थ उनके लिये प्रोटेक्टिव है, लेकिन अब उन्हें लगने लगा है कि, सिद्धार्थ को यह समझ में आ गया है कि, शहनाज भी एक स्ट्रांग सदस्य है. जिस वजह से अब सिद्धार्थ शहनाज को गेम के लिये नीचा दिखा रहे हैं. और पारस और माहिरा को गेम में ऊपर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वह शहनाज को जलस और बाकी सारी बाते उन्हें नीचा दिखाने के लिए के लिए कहते रहते हैं
रश्मि और सिद्धार्थ के घर में हुए झगडे बारे में उन्होंने कहा कि, सिद्धार्थ और रश्मि के घर में उस झगड़े में दोनों ही बराबर के दोषी थे. सिद्धार्थ का रश्मि को बार बार ऐसी लड़की कहना गलत था क्यों की, इसका उपयोग किसी को बुरा कहने के लिये ही होता है, वही रश्मि भी उन्हें बार पूछ रही थी की इसका क्या मतलब है उनका यह बर्ताव भी गलत था की आखिर वो सुनना क्या चाहती थी.
पारस और माहिरा के लिए उन्होंने कहा कि, पारस और माहिरा में अच्छी दोस्ती है. लेकिन पारस उन्हें फेक लगते है क्योंकि, उनका बाहर भी जो है वह सभी जानते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने मेरे प्रोफेशनल के बारे में बोला जिसका मैंने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया
शेफालीने कहा कि, उन्हें नहीं लगता की उन्हें अभी बेघर होना चाहिए था, उनसे पहले मधुरिमा, विशाल और शेफाली जरीवाला को घर से बेघर होना चाहिए था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ