Music

BRACKING

Loading...

Delhi Election: दिल्ली में 8 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 11 फरवरी को होगा नई सरकार का फैसला

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव

 का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार 

दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी के साथ

 राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है.

  
  • दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान
  • चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
  • पिछली बार AAP ने जीती थीं 67 सीटें
  • देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव
     का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार
     दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी के साथ
     राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है
    . दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा 
    सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 11 फरवरी को चुनाव
     नतीजों का ऐलान होगा. राजधानी में सत्ताधारी 
    पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार
     फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है
    दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल -
    नोटिफिकेशन - 14 जनवरी, मंगलवार
    नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
    स्क्रूटनी – 23 जनवरी
    नामांकन वापस लेने की तारीख - 24 जनवरी
    वोटिंग - 8 फरवरी
    नतीजे - 11 फरवरीप्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या 
    बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?
    मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस
     कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं
     हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी,
     2020 को खत्म हो रहा है. चुनाव को लेकर
     राज्य चुनाव आयोग, पुलिस के साथ बैठक
     की गई थी. वोटरों को पोलिंग बूथ पर आने के लिए
     पिक अप-ड्रॉप मिलेगा. इसकी जानकारी वेबसाइट
     पर डाल दी जाएगी और एक नंबर भी जारी किया जाएगा.
    कुल सीटें – 70
    58 सामान्य, 12 SC सीटें
    कुल पोलिंग बूथ- 13750
    स्थानों पर वोटिंग होगी - 2689
    चुनाव के लिए जरूरी कर्मचारी - 90 हजार
    क्या है दिल्ली का हाल?
    देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव
     हमेशा ही दिलचस्प होता है. यहां से निकले जनादेश
     का संदेश पूरे देश में जाता है. दिल्ली में करीब डेढ़
     करोड़ वोटर हैं जो राज्य सरकार की किस्मत का 
    फैसला करेंगे.
    कुल वोटर – 1,46,92136
    पुरुष वोटर – 8055686
    महिला वोटर – 6635635
    थर्ड जेंडर – 815
    NRI वोटर - 489
    सर्विस वोटर्स - 11556
    कुल पोलिंग बूथ – 13750
    कुल विधानसभाएं- 70
    2015 में क्या रहे थे चुनाव नतीजे?
    दिल्ली में पिछली बार के चुनाव नतीजे आखिर
     किसे याद नहीं होंगे. अरविंद केजरीवाल की
     लोकप्रियता पर सवार होकर आम आदमी पार्टी
    ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और विरोधियों
     का सूपड़ा साफ कर दिया था. आम आदमी पार्टी
     ने 2015 विधानसभा चुनाव में 70 में से 67,
     बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थीं. कांग्रेस
     अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ