
डरबन: भारत के अंडर 19 कप्तान प्रियम गर्ग ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (INDU19 vs SAU19) जीत दिलाई. चार देशों की वनडे सीरीज में गर्ग ने केवल 103 गेंदों में 110 रन ठोक डाले जिससे भारत को मेजबानों पर 66 रन की बड़ी जीत मिली.
प्रियम के अलावा चले तो ये बल्लेबाज
प्रियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तानी पारी खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. कप्तान के अलावा ध्रुव जुरेल ने 65 रन और तिलक वर्मा ने 42 रन का अहम योगदान दिया.
भारतीय पेसर छाए
265 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने 9 विकेट चटकाते हुए केवल 198 रन पर सीमित कर दिया. बाएं हाथ के पेसर सुशांत मिश्रा ने 48 रन दिए और टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा रवि विश्नोई ने 29 रन देकर दो और कार्तिक त्यागीअब जिम्बाब्वे से होगा अगला मैच
मेजबान टीम के कप्तान ब्रेस पर्सन्स ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. अब भारतीय अंडर 19 टीम का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार 5 जनवरी को होगा. इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम न्यूजीलैंड है. पिछले 10 दिन में भारतीय अंडर 19 टीम के दक्षिण अफ्रीका पर दूसरी जीत है. इससे पहले पिछले साल के अंत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर यूथ वनडे में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस टूर्नामेंट के बाद इसी महीने भारत को अंडर 19 विश्व कप भी खेलना है. अथर्व अंकोलेकर और तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट लिया.