मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है| मंगलवार को अधिकांश स्थानों पर बादल छाए हुए हैं भोपाल उज्जैन और देवास सहित कई जिलों में बारिश हुई है| मौसम विभाग के अनुसार मालवा, निमाड़ ग्वालियर चंबल संभाग में आगामी 24 घंटे में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है| इंदौर में सुबह से बादल छाए हुए हैं, तो उज्जैन और देवास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई| राजधानी भोपाल सहित पूरे संभाग में मंगलवार सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है |सोमवार को तापमान बढ़ने से राजधानी वासी सर्दी से थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन मंगलवार को कई इलाकों में हुई बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है| बैरागढ़ सहित पुराने भोपाल, एमपी नगर ,आनंद नगर में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई| वहीं नए भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई| मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक विदर्भ के पास प्रतिचक्रवात बन गया है ,इसके कारण हवा का रुख दक्षिणी हो गया है, इसे नमी भी नहीं मिल रही है |उत्तर से हवा आना रुक गई है, इस वजह से तापमान में भी इजाफा हुआ
0 टिप्पणियाँ