Music

BRACKING

Loading...

पुलिस ने पीछा किया तो चलते ट्रक से कूदा ड्राइवर, बड़ी संख्या में मृत मिले गौवंश


नरसिंहपुर। मवेशी भरकर कत्लखाने ले जाये जा रहे ट्रक का रविवार को जब पुलिस ने पीछा किया तो चालक चलते ट्रक से कूद कर जंगल की ओर भागा। चालक के कूदते ही ट्रक अनियंत्रित होकर एक नाले में तिरछा होकर रूक गया। इसी बीच पुलिस ने चालक का पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। 
ट्रक का जब डाला खोला गया तो उसमें बड़ी संख्या में गौवंश मिला, जिसमें कई मर चुके थे। जिंदा मवेशियों को गौ शाला भेजा गया है। इस संबंध में सिवनी जिले के आदेगांव थाने में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद फोरलेन पर बेरिकेटिंग की गई थी।इसी दौरान ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 0830 नरसिंहपुर की ओर से आया, लेकिन बेरिकेट देखकर चालक ने पुन: नरसिंहपुर की ओर मुड़कर ट्रक तेजी से भगाना शुरू कर दिया। 
पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया तभी नरसिंहपुर-सिवनी जिले की बार्डर पर चालक इरशाद पिता सरताज मुसलमान उरई (उत्तरप्रदेश) चलते ट्रक से कूदकर भागा जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने पकड़ लिया। चालक के कूदने से ट्रक अनियंत्रित होकर एक नाले में तिरछा होकर रूक गया। जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी मिले।  दुबे ने बताया कि ट्रक राहतगढ़ से नागपुर जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ