Music

BRACKING

Loading...

बोरसी पंचायत में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

✍मां गौटीन दाई की पावन धरा ग्राम पंचायत बोरसी मे जहां सरपंच श्रीमती भारती धन्नू चंद्रा ने जीत हासिल किया और सरपंच पद पर निर्वाचित हुई।वही
श्रीमती सोनकुवर गोविंद आजाद उपसरपंच चुनी गई। पंच पद पर वार्ड क्र.1 से सुनील चन्द्रा
वार्ड क्र.2 से श्रीमती खीरबाई पुत्र लखन चन्द्रा,वार्ड क्र.3 से सेतराम चन्द्रा,वार्ड 4 महेत्तर चंद्रा,वार्ड क्र.5 से श्रीमती रमशीला संतोष चन्द्रा,वार्ड क्र.6 से श्रीमती तुलसी छतराम चन्द्रा,वार्ड क्र.7 से श्रीमती लक्ष्मीन अनिल चन्द्रा,वार्ड क्र.8 से श्रीमती मन्दोदरी पंचराम चन्द्रा,वार्ड क्र 9 से श्रीमती उषा दयाराम लहरें,वार्ड 10 दिनेश चंद्रा,वार्ड क्र.11 से श्रीमती ज्योति दिनेश चन्द्रा,वार्ड क्र.12 से श्रीमती सोनकुवर गोविंद आजाद,वार्ड क्र.13 से श्रीमतीअमृत रमेशर रोहिदास विजयी हुए।सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ सचिव छविलाल कश्यप ने दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ