Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : थीम रोड पर बाइक से खतरनाक स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, 2300 का चालान कटाया, पुलिस ने दी सख्त चेतावनी


शिवपुरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक थीम रोड पर तेज रफ्तार बाइक से खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है।


वीडियो वायरल होते ही यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बाइक के नंबर MP33ZE4353 के आधार पर वाहन स्वामी को ट्रेस किया। जांच में पाया गया कि यह बाइक अरुण रावत पुत्र कल्ला रावत उम्र 21 वर्ष निवासी तानपुर, थाना सिरसौद के नाम दर्ज है।

इसके बाद यातायात पुलिस ने अरुण रावत पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कुल 2300 रूपये का चालान किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।

यातायात प्रभारी यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने युवक को समझाइश देते हुए कहा कि फेमस होने के कई सुरक्षित और सकारात्मक रास्ते हैं, लेकिन इस तरह से स्टंट कर न केवल वह अपनी जान जोखिम में डालता है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। युवक को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई है। साथ ही चेताया गया है कि अगर आगे उसे फिर से स्टंट करते पाया गया तो उसके खिलाफ न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह के स्टंट से बचें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ