Music

BRACKING

Loading...

करैरा क्षेत्र में रेत माफिया पर कार्रवाई


शिवपुरी. जिले के करैरा क्षेत्र में सबसे अधिक रेत का अवैध उत्खनन होता है, लेकिन इन दिनों उनमें हड़कंप की स्थिति है। करैरा के नवागत एसडीएम मनोज गरवाल ने दो दिन में करैरा व नरवर क्षेत्र से ८ वाहनों को जब्त कर थाने में रखवा दिए।
एसडीएम करैरा मनोज गरवाल को सूचना मिली कि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बेरोकटोक किया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार को अमोला व सिरसौद क्षेत्र से एसडीएम ने चार डंपर जब्त करके अमोला थाने में रखवा दिए। इन डंपरों पर ड्राइवर सोनू पुत्र मोहर सिंह ठाकुर, रफीक पुत्र शहजाद, इंद्रजीत पुत्र छोटेलाल पाल व प्रकाश पुत्र रामदास बघेल के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उक्त चारों डंपरों के प्रकरण बनाकर मायनिंग विभाग को भेज दिया। इसी क्रम में एसडीएम ने गुरुवार को करैरा की महुअर नदी से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त करके थाने में रखवा दिए। इसके अलावा नरवर क्षेत्र से भी रेत से भरे दो डंपर पकड़कर थाने में रखवा दिए।
एसडीएम मनोज गरवाल का कहना है कि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। उक्त जब्त किए गए वाहनों को संबंधित थाने में रखवा कर उनके प्रकरण मायनिंग विभाग को भेज दिए हैं।
विधायक नदारद, माफिया सकते में

करैरा क्षेत्र में पिछले दिनों में रेत मफिया के खिलाफ की गई कई कार्यवाहियों में स्थानीय विधायक का नाम सामने आया है। इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो विधायक भी सामने आए थे। अब जबकि प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के चलते करैरा विधायक पिछले 15 दिन से बाहर हैं तथा उनका संपर्क स्थानीय लोगों से भी नहीं हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन को इन दिनों में रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की खुली छूट मिल गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ