Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : बिजरौनी बरोदिया लघु सिंचाई परियोजना से 450 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने

 



केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विजरौनी ग्राम में लघु सिंचाई परियोजना के तहत तालाब का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सिंचाई योजना की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "आशा, अभिलाषा और सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी मेरी है।" उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से इस क्षेत्र में सिंचाई की मांग उठ रही थी, विशेषकर बड़ोदिया और बिजरौनी जैसे क्षेत्रों में जहाँ 750 से 1000 फीट तक की बोरिंग के बावजूद पानी नहीं मिल पाता। अब चार गांवों की योजना के तहत बिजरौनी योजना है जिससे 450 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ का बांध और 22 करोड़ रुपये का किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि "यह आपका और मेरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि हृदय का संबंध है। अगले एक से डेढ़ वर्ष में यह बांध तैयार हो जाएगा और किसानों को सीधा लाभ मिलने लगेगा। इसके अतिरिक्त माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई योजना के तहत कोलारस, बमोरी,गुना और आस-पास के क्षेत्रों में कुल 5 सिंचाई बांध बनाए जा रहे हैं, इससे क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। विशेष रूप से कोलारस क्षेत्र को सबसे अधिक लाभ मिलने जा रहा है। इस वृहद सिंचाई परियोजना से लगभग साढे तीन लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ