पिछोर। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते लाॅकडाउन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर एसडीएम पिछोर उदय सिंह सिकरवार ने पिछोर स्थित बस स्टैंड, नई बस्ती, डाक बंगला, बड़ा बाजार स्थित मिठाई की दुकानों को खुलवाकर वहां रखी पुरानी और खराब हो चुकी मिठाईयों को नष्ट कराने की कार्रवाई की।
इन खराब मिठाईयों को नगरपालिका के ट्रैक्टर में भरवा कर दूर गड्डा खोदकर नष्ट कराया गया। एसडीएम की कार्रवाई के दौरान बंद दुकानों के मालिकों को बुलाकर उनकी दुकानों को खुलवाया गया और उन मिठाईयों को नष्ट कराया।
जिन दुकानों को कार्रवाई की जद में लिया उनमें साईं सुमित रेस्टोरेंट, लक्ष्मण मिष्ठान भंडार, शिव मिष्ठान भंडार, जोधपुर मिष्ठान भंडार ,गुप्ता मिष्ठान भंडार सहित लगभग 15 से 20 दुकानें शामिल है।
इसके अलावा जो दुकानें बंद रही उनको सील कर दिया गया है। इनकी मिठाईयां बाद में नष्ट की जाएगी। नगर के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रो की दुकानों पर भी यह कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ