बदरवास। जिले के बदरवास कस्बे में आज पुलिस थाना परिसर में एसपी राजेश सिंह चंदेल व एसडीएम कोलारस आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से जनसंवाद किया और लोगों के कई सवालों का जबाब दिया। जनसंवाद में कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनसंवाद में नगर में रहने वाले अशोक गुप्ता ने एसपी चंदेल से पूछा कि मास्क लगाना क्या जरूरी है?, सवाल के जबाब में एसपी ने बताया कि घर से जब भी निकलें मास्क लगाकर निकलें, साथ ही अत्यंत जरूरत के समय पर ही बाजार आएं और सामान लेकर तुरंत घर वापस जाएं, इस दौरान एक मीटर की डिस्टेंस बनाकर रखें।
जनसंवाद में नगर में रहने वाले अशोक गुप्ता ने एसपी चंदेल से पूछा कि मास्क लगाना क्या जरूरी है?, सवाल के जबाब में एसपी ने बताया कि घर से जब भी निकलें मास्क लगाकर निकलें, साथ ही अत्यंत जरूरत के समय पर ही बाजार आएं और सामान लेकर तुरंत घर वापस जाएं, इस दौरान एक मीटर की डिस्टेंस बनाकर रखें।
स्कूली छात्रा ने एसपी से पूछा कि सर, यह लॉकडाउन कब खत्म होगा?, जबाब में एसपी ने बताया कि यह शासन का निर्णय है। एक व्यक्ति ने एसडीएम आशीष तिवारी से सवाल किया कि दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं, यह कब बंद होगी? इसके जबाब में एसडीएम ने बताया कि कोई भी दुकानदार महंगा सामान दे, तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। जनसंवाद में एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, तहसीलदार डीडी शर्मा, टीआई मनीष शर्मा आदि मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ