Music

BRACKING

Loading...

ग्राम कार्या से दो संदिग्धों को सैंपल के लिए शिवपुरी लाए shivpuri news


शिवपुरी/बदरवास। शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील अंतर्गत ग्राम कार्या दीघोद में रहने वाले दो भाई इंदौर की एक फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन कामकाज बंद होने के बाद वे बीते 29 मार्च को वापस अपने गांव आ गए। उसके बाद से ही दोनों भाईयों को खांसी-जुकाम व गले में समस्या है, जिसके चलते शुक्रवार को उन्हें एंबुलेंस से शिवपुरी जिला अस्पताल में सैंपल के लिए लाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कार्या दीघोद निवासी रामरतन व संतोष पुत्रगण गूंगाराम धाकड़, इंदौर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। देश में किए गए लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद हो गई तथा यह दोनों भाई अपने गांव वापस आ गए।
इंदौर से लौटने के बाद से ही इन दोनों भाईयों को खांसी-जुकाम हो गया था, जिसका इलाज दोनों ने प्राइवेट डॉक्टर को दिखवाया, लेकिन यह तकलीफ खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी, चूंकि कोरोना का डर गांव-गांव में फैल चुका है, इसलिए दोनों भाईयों को खांसते-छींकते देख आसपड़ौस के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी।
आज दोपहर एंबुलेंस में स्वास्थ्य टीम पहुंची तथा दोनों भाईयों को अपने साथ शिवपुरी ले आई। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी है, चूंकि यह दोनों भाई इंदौर से आए हैं तथा वर्तमान में प्रदेश के इंदौर संभाग में सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ ही वहां मौत भी हो चुकी हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग इन दोनों भाईयों को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ