Music

BRACKING

Loading...

लॉकडाउन में गिरे टमाटर के भाव, किसानों ने सुखा दिया shivpuri news


शिवपुरी। शिवपुरी में ज्यादातर किसान टमाटर की खेती करते हैं और वहीं उनकी आमदनी का मुख्य स्त्रोत हैं, लॉकडाउन के कारण भाव गिरने के कारण किसान के खेत में लगा टमाटर टूट ही नहीं पाया।
अब स्थिती यह है कि किसान ने टमाटर को सुखाना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि टमाटर के दाम इतने कम हो गए हैं कि उन्हें तोड़कर मंडी तक ले जाने की लागत इतनी आ रही है कि उल्टा नुकसान हो रहा है।
इसी के चलते लॉकडाउन में कुछ लोगों ने पानी देना बंद कर दिया तो टमाटर सूखना शुरू हो गया तो किसी ने दवा छिड़क कर टमाटर को सुखाना शुरू कर दिया है ताकि अगली फसल के लिए खेत को तैयार कि जा सके।
लालगढ़ के किसान बृजकिशोर रावत का कहना है कि उन्होंने खेत में खाद और पानी देना बंद कर दिया ताकि टमाटर सूख जाए, क्योंकि टमाटर के भाव नहीं मिल रहे और बाहर जाना भी बंद हो गया।
अब खेत को अगली फसल के लिए तैयारी करेंगे।। विक्रम का कहना है कि लॉकडाउन के कारण टमाटर बाहर जाना बंद हो गए हैं, ऐसे में टमाटर को सुखाने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ