शिवपुरी जिले में आईपीएल सट्टा को लेकर खनियांधाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बुकी को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में एक दुकान पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से 39,165 रुपये नकद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया।
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में चल रहे आईपीएल सट्टा कारोबार पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड खनियांधाना पर एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी, जहां एक व्यक्ति मोबाइल पर ग्राहकों की आईडी बनाकर रविवार को खेले जा रहे आईपीएल मैच (पंजाब vs राजस्थान) पर हार-जीत का दांव लगवाते मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम वसंत पुत्र रामनिवास गुप्ता, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 06 मुसाव मोहल्ला, थाना खनियांधाना बताया।
मोबाइल की जांच में LEXCH.NET नामक ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म की एजेंट आईडी पाई गई, जिसमें 6,82,687.43 रुपये का कुल लेनदेन दर्ज मिला। पुलिस ने आरोपी से मौके पर 39,165 रुपये नकद और मोबाइल जब्त किया।
आरोपी वसंत गुप्ता के खिलाफ अपराध की धारा 4(क) ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस सट्टा नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ