गौरतलब है कि शिवपुरी जिले अभी दो मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनमें से एक मरीज दीपक शर्मा की रिपोर्ट तीसरे चरण में निगेटिव आई है। शिवपुरी के रहने वाले दीपक शर्मा दुबई में काम करते हैं। वहां से शिवपुरी लौटने पर उनकी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। बाद में उनके परिवान वालों की भी जांच हुई लेकिन इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं दूसरी मरीज की अभी दूसरे चरण की रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं शिवपुरी के सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवपुरी जिले में अभी 11 हजार से ज्यादा व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिनमें 10778 व्यक्तियों को होम कॉरनटाईन में भेजा गया है। जिले में अभी तक कुल 86 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है अभी 34 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
0 टिप्पणियाँ