भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों को बड़ी राहत मिली है, तिवड़ायुक्त चना (Gram) बेचने में किसानों (Farmers) को आ रही दिक्कत अब दूर हो गई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के प्रयासों से मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर दो प्रतिशत तक तिवड़ायुक्त चना भी खरीदा जायेगा। भारत सरकार द्वारा इसकी अनुमति प्रदान की गई है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विगत सप्ताह प्रस्ताव भेजकर 2 प्रतिशत तक तिवड़ायुक्त चना किसानों से खरीदे जाने के लिये अनुरोध किया गया था, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब रबी विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर तिवड़ायुक्त चना खरीदा जा सकेगा। मंत्री श्री पटेल ने प्रस्ताव स्वीकार करने एवं अनुमति प्रदान करने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है चने की उपज में तेवड़ा का एक भी दाना मिला होने पर समर्थन मूल्य केंद्रों पर उसे रिजेक्टर कर दिया जाता था। ऐसे में परेशान किसान मजदूरों को अतिरिक्त पैसा देकर उपज से तेवड़ा अलग करवा रहे थे| अब समर्थन मूल्य पर दो प्रतिशत तक तिवड़ायुक्त चना भी खरीदा जायेगा
0 टिप्पणियाँ