Music

BRACKING

Loading...

रेत से भरे टै्रक्टर ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर मौत karera news


करैरा। जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम टीला के पास आज सुबह एक रेत से भरे ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बाद में परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। हालांकि बाद में पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हो गया। इधर पुलिस का कहना है कि मरने वाला युवक ट्रैक्टर पर ही बैठा था और असंतुलित होने से वह नीचे आकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई गोवर्धन रजक ने बताया कि उनका बड़ा भाई हरि (49) पुत्र पुन्ना रजक आज सुबह 9 बजे करैरा से अपने घर टीला आ रहा था। इसी दौरान एक रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने उनको पीछे से जानबूझकर कुचल दिया।
इधर पुलिस का कहना है कि हरि खुद ट्रैक्टर पर बैठा था और जब ट्रैक्टर आगे चला, तो अचानक से हरि का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरा तो ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन शव को लेकर पुलिस थाना करैरा पहुंच गए और वहां पर शव को रखकर थाने का घेराव कर ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। काफी देर तक यह प्रदर्शन चलता रहा। बड़ी मुश्किल से टीआई राकेश शर्मा ने परिजनों को समझाइस दी कि अभी मर्ग कायम कर लिया है। जांच के बाद बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही रेत से भरे एक डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ