
इंदौर। मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। श्री तुलसीराम सिलावट जो पहले कांग्रेस के नेता थे अब भाजपा के प्रत्याशी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चुनाव से पहले ही कैबिनेट मंत्री बना दिया है क्योंकि सुरेश सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस बात से नाराजगी है। 2018 में जिस तुलसीराम सिलावट के खिलाफ चुनाव प्रचार किया 2020 में उसी तुलसीराम के लिए वोट कैसे मांगे। कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया और इंदौर की राजनीति के भाई कैलाश विजयवर्गीय को कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने के लिए बुलाया लेकिन श्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं का दर्द कम करने के बजाय अपना दर्द बयां करके चले गए।यहां यह बताना जरूरी है कि इंदौर और सांवेर के भाजपा कार्यकर्ता बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं कि जब श्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुट जाने की अपील करते हैं तो उनके शब्द क्या होते हैं और वाणी में ओज कितना होता है।
0 टिप्पणियाँ