पोहरी - कैबिनेट की बैठक के चलते राज्यमंत्री सुरेश धाकड रांठखेडा का 9 जुलाई का दौरा रद्द
गुरुवार, जुलाई 09, 2020
पोहरी- राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का आगामी 9 जुलाई के क्षेत्र दौरा भोपाल में कैबेनिट मीटिंग होने के चलते निरस्त किया गया है जबकि आज 8 जुलाई के दौरा यथावत रहेगा
यहां दौरा निरस्त हो गया है इसी प्रकार 9 जुलाई गुरूवार को प्रात: 08:30 बजे ममलेश्वर महादेव मंदिर दर्शन, 9 बजे ग्राम मचा (बुजुर्ग), 9:30 पर ग्राम पिपरघार, 10 बजे ग्राम उपसिल 10:30 ग्राम कोलापुर, 11 बजे ग्राम लोखरी, दोपहर 12:30 बजे ग्राम भावखेड़ी, 1 बजे ग्राम अगर्रा, 1:30 ग्राम पटा, 02 बजे ग्राम परासरी, 2:30 पर ग्राम केरखुर्द, 3 बजे ग्राम चक्क, 3:30 पर ग्राम दौरानी, 4 बजे ग्राम कड़वानी, 4:30 बजे ग्राम सरवानी, 5 बजे सिकंदपुरा, 5:30 बजे गा्रम झलमादा पहुंचकर जनता से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ