.
शिवपुरी। शिक्षक पति मायके से जिद करके,माफी मांगकर उसे अपने साथ ले गया और फिर बेटी को प्रताड़ित कर उसे गायब कर दिया। दो महीने इस घटना को हो चुके हैं न तो बेटी का पता दामाद बता रहा और न ही हमें उससे मिलने दे रहा। 7 महीने की इस नवासे को लेकर पीड़ित पिता एसपी ऑफिस पहुंचे और बेटी का सुराग देने की अपील की। जिस पर एसपी ने जांच का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ