
दादाजी अक्सर कहते हैं कि उन्होंने बाल धूप में सफेद नहीं किए हैं और दीदी कहती है कि धूप में उनकी त्वचा काली पड़ जाती है। दोनों की बात से यह तो पता चलता है कि धूप में बाल सफेद हो जाते हैं और त्वचा काली लेकिन सवाल यह है कि जब दोनों ही मानव शरीर का अंग हैं तो फिर धूप का असर अलग-अलग क्यों होता है। धूप से बाल सफेद होते हैं तो फिर त्वचा क्यों काली पड़ जाती है। आइए इसी सवाल का जवाब तलाशते हैं:-
0 टिप्पणियाँ