Music

BRACKING

Loading...

5 सितंबर शिक्षक दिवस पर स्मरणीय विशेष लेख ......* *नेतराम साहू की कलम से*

 *


डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक साधना संपन्न ऋषि पुरुष थे।*


 *आज हम "हम" हैं तो सिर्फ अपने शिक्षक के बदौलत।*


*रायगढ़ :  गणराज्य भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति महान दार्शनिक , चिंतक , स्वतंत्रता सेनानी , राजनीतिज्ञ एवं शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में तिरुतनी  गाँव के एक तेलुगू ब्राम्हण परिवार में हुआ था । उन्होंने अपना जन्मदिन को राष्ट्र निर्माता "शिक्षक" को समर्पित किया।  5 सितंबर 1963 से हम अपने शिक्षकों , गुरुवृंद के प्रति श्रद्धा , आदर , सम्मान व कृतज्ञ भाव प्रदर्शित करने "शिक्षक दिवस" मनाते आ रहे हैं ।*


*वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (कोविड-19 )के दौर में समाज , शिक्षक ,पालक ,छात्र  सब भयभीत हैं।*

*शास्त्रों में गुरु को भगवान से बढ़कर माना गया है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा कल्पवृक्ष है जिससे सभी प्रकार के इच्छित  फल प्राप्त किया जा सकता है और शिक्षा प्रदान करने वाला कहलाता है "शिक्षक"।*

*दरअसल आज हम "हम" हैं तो सिर्फ अपने शिक्षक के बदौलत।*


*आज जब सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है वहीं सभी  प्रकार के शैक्षणिक , सामाजिक ,  सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध है ,। तब मैं अपने प्राथमिक शाला खजरी के शिक्षक , माता - पिता दादा जी के पास पश्चात प्रथम शिक्षक स्व. श्री कार्तिक राम साव जी  को पुण्य स्मरण करता हूं जिन्होंने मुझे अक्षर ज्ञान कराया। अपने हाथों से पकड़ कर स्लेट में अ, आ , इ , ई .... लिखना सिखाया । मुझे याद आ रहे हैं स्व. श्री  कांशीराम सिदार जी जिन्होंने गिनती १,२,३,४... सिखाया। पहाड़ा  को एक स्वर में रटवाये।  गिनती - दोहरी , जोड़ - घटाव , गुणा -  भाग सीखते सीखते  मार खाते , चक्रवृद्धि ब्याज के सवाल हल करते राज्यों के नाम,  राजधानी के नाम , केंद्र शासित प्रदेश ,  गाय पर निबंध , इमला , मासिक मूल्यांकन और शनिवारीय  सांस्कृतिक सभा में निर्भीक होकर  बोलना , गाना गाते , बोर्ड परीक्षा देकर पांचवी कक्षा पास कर लिया।*


 *मिडिल स्कूल केड़ार के "बड़े सर " स्व. श्री बृषभानु साव सर,  स्व. श्री एम आर जायसवाल सर ,  श्री आर पी  साहू सर  , श्री जे पी जायसवाल सर , श्री एम आर साहू सर से हिंदी , अंग्रेजी (Aa, Bb,Cc ) संस्कृत , विज्ञान , गणित , सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करते मिडिल स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया । मुझे याद है कक्षा आठवीं की परीक्षा में मैंने  पूरे केंद्र में "टाप" किया था केवल गुरुजनों की कृपा से ....* 

*मैं  अपने सभी शिक्षकों को प्रणाम करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने व एक आदर्श शिक्षक , नेक इंसान बनने का संकल्प लेता हूं ।*


*गवर्नमेंट मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगढ़ में मुझे पढ़ाये श्री मनोरंजन मिश्रा सर हिंदी ,  श्री आर एस प्रधान सर अंग्रेजी , श्री बी आर पटेल सर भौतिकी , श्री आर बी आर सिंह सर रसायन , श्री एस के पांडे सर जीवविज्ञान , श्री के के स्वर्णकार अंग्रेजी , श्री सूर्यकांत सर , श्री निषाद सर , श्री दीक्षित सर , श्रीमती शर्मा मैडम,  श्री चौहान सर सहित एन सी सी परेड में अनुशासन सिखाने वाले मेजर व  लेफ्टिनेंट को गुरु के रूप में स्मरण करता हूं जिन्होंने मुझे जीवन में अनुशासन , समय का महत्व व लीडरशिप सिखाया । कृतज्ञ हूं आज आप सब के प्रति ।*


*किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में बीएससी की पढ़ाई प्रोफेसर राव सर  , प्रोफेसर आर के तंबोली सर  ,  प्रोफेसर हुण्डैत सर ,  प्रोफे. अग्रवाल मैडम (जीवविज्ञान )  , प्रोफेसर  राव मैडम , प्रोफेसर डॉ ए के गिरोलकर सर , प्रोफेसर तिवारी मैडम , प्रोफेसर ए के भारती सर (वनस्पति विज्ञान ) प्रोफेसर व्ही एन पांडेय सर ,  प्रोफेसर ए एल एस चंदेल सर , प्रोफेसर अभय पांडेय  सर (हमारे एनसीसी ऑफिसर ) प्रोफेसर ए के मिश्रा सर , प्रोफेसर मिश्रा मैडम , प्रोफेसर सरोज सर (रसायन विज्ञान ) से उच्च शिक्षा प्राप्त कर साइंस कॉलेज बिलासपुर में प्रोफेसर डॉ. सत्यरंजन जोगी सर प्राचार्य (स्व.अजीत जोगी के बड़े भैया)  , प्रोफेसर डॉ. ए के त्रिपाठी सर , प्रोफेसर डॉ ए के पांडेय सर , प्रोफेसर डॉ खान सर , प्रोफेसर बाजपेई मैडम , प्रोफेसर चंदेल सर ,  प्रोफेसर स्व. गांगुली सर , प्रोफेसर दास मैडम से कार्बनिक रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त कर शासकीय स्नातक महाविद्यालय सारंगढ़ , शासकीय फुलझर महाविद्यालय सरायपाली में संविदा सहायक प्राध्यापक के रूप में अध्यापन के दौरान प्राध्यापकों का मार्गदर्शन ,बी एड  प्रशिक्षण में शिक्षण कौशल सीखना एवं विगत 21 वर्ष के अध्यापन कार्य में  वरिष्ठ शिक्षकों , सहयोगियों का मार्गदर्शन एक स्पेशल शिक्षक की भूमिका मेरे जीवन मे निभाये हैं।  छात्र - छात्राओं के जिज्ञासा जिज्ञासा  क्या, क्यों, कैसे वाले प्रश्न भी मुझे सीखने का अवसर प्रदान किया है।*

*आज शिक्षक दिवस 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ