बिर्रा - बिर्रा के नवपदस्थ थाना प्रभारी मो.तौरीफ हरिश का प्रेस क्लब बिर्रा ने स्वागत किया। पूर्व में बिर्रा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी तेजकुमार यादव का ट्रांसफर होने के बाद उसके जगह में मो.तौरीफ हरीश ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के दौरान बिर्रा प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया वहीं क्षेत्र कि समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पत्रकार जितेन्द्र तिवारी, हेमंत जायसवाल, जीवन पटेल,एकांश पटेल सहित आरक्षक जितेन्द्र कंवर, कमलेश लहरे मौजूद थे।।
0 टिप्पणियाँ