ग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में भर्तीं 10 प्रसूताएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जबकि पैरामेडिकल की छात्रा ने परीक्षा में बैठने से पहले जांच कराई तो वह भी संक्रमित निकली। इसके अलावा ऐसे लोगों की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है जिन्हें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं। साथ ही कुछ लोगों की दूसरी व तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। आलू अनुसंधान केंद्र की टेक्नीशियन की तीसरी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आई है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि यदि शरीर में कोई परिवर्तन समझ में आए तो कोरोना की जांच कराकर तुरंत इलाज लें। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में बैंक अधिकारी, जनपद का ब्लॉक मैनेजर, सीआरपीएफ जवान, आलू अनुसंधान का टेक्नीशियन संक्रमित पाया गया।
सीआरपीएफ जवान व बंदी संक्रमित
सीआरपीएफ कैंप पनिहार के दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से वह संक्रमित हुए। कैंप में पहले भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं केंद्रीय जेल का 40 वर्षीय बंदी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
केआरएच में 10 प्रसूताएं संक्रमित
कमलाराजा अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं की जांच की गई। जिसमें 10 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इनमें पांच महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हो चुकी है जबकि पांच महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है। जिन महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हुई है उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा। जबकि ऑपरेशन वाली महिलाओं को सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर उनका कोरोना का इलाज चलेगा।
नवोदय स्कूल के शिक्षक के बच्चे भी संक्रमित
नवोदय स्कूल पिछोर के एक शिक्षक कोरोना संक्रमित निकले थे। उनके स्वजन की जांच की गई तो उनके दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा पैरामेडिकल की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है, उसे उत्तरप्रदेश में परीक्षा देने जाना था इससे पहले जांच कराई तो वह संक्रमित पाई गई है।
0 टिप्पणियाँ