शिवपुरी, आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में शिविर लगाकर एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में समय-सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सुनाज के महात्मा गांधी सेवा केंद्र पर श्री राजपाल यादव द्वारा एक दिवस में 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर आज उन्हें 500 रुपए के नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे व्यक्ति जो पूरी लगन एवं कठिन परिश्रम के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है, उन्हें आगे भी इस प्रकार प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में अनुबंध 117 कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 22 केंद्रों पर और मानस भवन में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारी और संबल योजना के हितग्राहियों को शामिल किया गया है। पात्र हितग्राही आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ