Music

BRACKING

Loading...

सिंध जलावर्धन योजना पर बोले सांसद - 68 करोड़ की सिंध जलावर्धन योजना 110 करोड़ की हो गई, फिर भी शहरवासियों को पानी नहीं



शिवपुरी -    68 करोड़ की सिंध जलावर्धन योजना 110 करोड़ की हो गई, फिर भी शहरवासियों को पानी नहीं मिला। पिछली बैठक में जो प्रोग्रेस रिपोर्ट मुझे बताई थी, आज भी आप वही बता रहे हो, फिर इन 3 महीनों में आपने किया क्या? आखिर जिस ठेकेदार ने काम बिगाड़ा है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? पिछली बार जब मैंने एफआईआर की बात कही थी तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की? यह सवाल जब सांसद डॉ. केपी यादव ने नगर पालिका के सहायक यंत्री सचिन चौहान से किए तो एई ने सफाई देते हुए कहा- सर, हमने ठेकेदार की 3 करोड़ की एफडी राजसात कर ली है। पिछले महीने सीएम साहब ने ने भी ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर सांसद बोले- सीएम साहब के निर्देश पर भी आपने कार्रवाई नहीं की, यह बेहद शर्मनाक है। बैठक में एई सचिन चौहान ने कहा कि हमने 18 टंकियां बनाई हैं और इन से पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। इस पर सांसद यादव बोले कि यही जानकारी आपने पिछली बैठक के दौरान भी दी थी। 17 महीने में नया काम क्या किया। सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आखिर यह योजना कितने साल तक और चलेगी। शहर के सारे लोगों को पानी नलों से कब तक मिलेगा। पत्रकार और लोग मुझसे सवाल करते हैं कि पिछली बार एफआईआर के निर्देश आपने दिए थे, आखिर क्यों नहीं हुई तो मैं इसका क्या जवाब दूं। मैं कलेक्टर साहब आपसे कह कर जा रहा हूं, इस योजना में बिंदुवार जानकारी तय कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेजो।

सीवर प्रोजेक्ट: सीएमओ बोले- हमारे पास तो इंजीनियर ही नहीं है

  • सीवर प्रोजेक्ट पर भी नाराजगी जताते हुए सांसद यादव ने कहा कि इस योजना को कब पूरा किया जाएगा। जवाब में पीएचई के कार्यपालन यंत्री बोले- हमारी तरफ से काम लगभग काम पूरा है। अब नगर पालिका का काम बाकी है। घरों से चेंबर को जोड़ने का काम नपा को करना है। इसके लिए शासन को लिखकर भेज दिया है। इस पर सीएमओ गोविंद भार्गव ने कहा कि यह काम हमारे पास नहीं है। और तो और हमारे पास इंजीनियर तक नहीं हैं। इसलिए इस काम को हमें ना सौंपा जाए। यह सुनकर कलेक्टर ने सांसद से कहा- यह काम नगर पालिका के बस का नहीं है। हम शासन को पत्र लिखकर पीएचई से ही यह काम कराएंगे।
  • सीएमएचओ से बोले अभी तक सिर्फ आधे आयुष्मान कार्ड बने, 5 लाख लाभ से वंचित क्यों: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा से आयुष्मान कार्ड का आंकड़ा पूछा तो उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 71 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने थे। इनमें से 4 लाख 72 हज़ार कार्ड बन चुके हैं। इस पर कलेक्टर बोले- मतलब 5 लाख आयुष्मान कार्ड बनना बाकी हैं। इस योजना में सबसे अधिक पैसा लाभार्थी को मिलता है, उसके सिर्फ आधे ही केस तैयार हैं, उन्हें जल्द बनाने के निर्देश दिए।

अधिक राशि के बिल पर नाराजगी
बैठक में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, मुकेश चौहान और किसान नेता बंटी यादव ने सामूहिक रूप से कहा कि बिजली कंपनी अनाप-शनाप बिल दे रही है। गांव से ट्रांसफार्मर तक उठा कर ला रही है। यह ठीक नहीं है। इस पर सांसद यादव बोले कि नागरिकों में बिजली कंपनी की छवि अच्छी नहीं है। बिजली कंपनी इसमें सुधार लाए।

तीन बैठकों के बाद भी सांसद नहीं कर सके सिंध योजना का समाधान
सांसद केपी यादव ने चुनाव जीतने के बाद संसदीय क्षेत्र के लोगों से 2 वादे किए थे। पहला क्षेत्र में बड़ा उद्योग लगाने का और दूसरा सिंध जलावर्धन योजना को जल्द पूरा करने का, लेकिन जिला योजना समिति की तीन बैठकें लेने के बाद भी वे योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए।वहीं एक भी उद्योग नहीं लगवा पाए। इसकी वजह से लोगों में नाराजगी है। हालांकि इन मुद्दों के प्रति उन्होंने समय-समय पर मुख्यमंत्री के सामने और संसद में सवाल उठाने की बात अवश्य कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ