Music

BRACKING

Loading...

*उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौली से परेशान* *(२४ घंटे में १२ घंटे रहती है बिजली बंद)*

 *जहां लाइट मेंटेनेस के नाम पर हो रही लाइट बंद,लोग गर्मी से हो रहे हलकान*

*( इन दिनों लोग गर्मी और लाइट दोनों की मार झेल रहा )*


बिर्रा न्यूज - बढ़ती तेज गर्मी और तपती धूप से लोग हलाकान हो रहे है और वही दूसरी ओर लाइन की कटौती से दोहरा मार झेलने को मजबूर हो जा रहे है।गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौली ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है।बिजली के झटके उपभोक्ताओं को परेशान करने लगे है। मजेदार बात यह है कि बिर्रा को दो भागों में बांट दिया गया है एक तरफ लाइट रहता है तो दूसरी तरफ आधे उपभोक्ता लाइट बंद रहने से परेशान रहते है दबी जुबान पर लोग कहने लगे हैं कि बिर्रा को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाट दिया गया है।सब स्टेशन में इन दिनों रामराज्य माहौल है तेरह गांवों के लिए तीन लाइन मेन है लेकिन रात्रि में उपभोक्ताओं का सुनने वाला कोई नहीं है।बिर्रा सब स्टेशन के बिर्रा, देवरानी,सिलादेही,मौहाडीह गत्वा,बोरसी के उपभोक्ता अघोषित बिजली की आंख मिचौली से परेशान है हल्की बारिश व हवा से बिजली आपूर्ति की पोल खोल देती है अघोषित कटौती से लोगो को दिन व रात में में चैन नहीं मिल रहा है साथ ही अघोषित कटौती से पानी का संकट भी होते जा रहा है।गर्मी के साथ बढ़ रहे बिजली संकट को लेकर लोगों में आक्रोश है।गर्मी में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी बिजली कट लगने लगे है।इसी के साथ लो वोल्टेज एवं बिजली गुल होने की शिकायतें बढ़ रही है।पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली की कटौती हो रही है।बिजली कब आए और कब चली जाए कुछ नहीं कहा जा सकता।गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से रोजेदार भी परेशान हो रहे है ।लोगों का कहना है लो वोल्टेज के कारण पंखे,कूलर व टीवी ठीक से नहीं चल पा रहे।बिजली लोड भी लगातार बढ़ता जा रहा है।इससे भी बिजली की आंख मिचौली बढ़ रही है।हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बिजली लोड बढने के साथ ही फाल्ट भी हो रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ