नगर पालिका शिवपुरी में नई परिषद बैठने के बाद पार्षद अपने तमाम मुद्दों को लेकर सीएमओ की घेराबंदी कर रहे हैं। सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बुधवार को अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के लिए सीट पर बैठने का आदेश निकाला है। इस पर पार्षदों का कहना है कि सीट पर पहले सीएमओ खुद बैठें। पार्षद अपने वार्डों से संबंधित कामों की फाइल पर हस्ताक्षर के लिए परेशान रहते हैं।
सीएमओ शैलेश अवस्थी ने 16 नवंबर को आदेश जारी किया है जिसमें लिखा है कि कार्यालयीन समय में अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में खाना खाने, चाय पीने के लिए अपनी सीट से उठकर चले जाते हें। इस कारण कार्यालय आने वाले हितग्राही व आम नागरिक कार्यालय में इधर उधर भटकते रहते हैं। इसलिए सभी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी सीट पर मिलें, मेरे निरीक्षण में कोई भी कर्मचारी अपनी सीट से अनुपस्थित मिला तो एक दिन का वेतन राजसात किया जाएगा।
सीएमओ के आदेश से अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन राजसात का डर है। लेकिन इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में पार्षद, सीएमओ पर ही सीट पर नहीं बैठने के आरोप लगा रहे हैं। पार्षद एमडी गुर्जर का कहना है कि सीएमओ पहले खुद सीट पर बैठें। ऑफिस में नहीं बैठने से कई फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं। नालियों पर जाल बिछाने की फाइल पर सीएमओ के हस्ताक्षर होने हैं, लेकिन हस्ताक्षर नहीं होने से फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है।
0 टिप्पणियाँ