Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : 8 माह से बिजली विहीन ग्राम चांड के आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट, बिजली उपलब्ध कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांड में आदिवासी समाज विगत 8 माह से बिजली की सुविधा से वंचित है। इस समस्या को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण आदिवासी समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, पीने के पानी का संकट है, बीमार व बुजुर्गों की देखभाल मुश्किल हो रही है और महिलाओं की सुरक्षा भी खतरे में है। रात के अंधेरे में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रशासनिक लापरवाही आदिवासी समाज के प्रति भेदभाव का प्रतीक है। इस दौरान भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के समर्थन में मौजूद रहे।

कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में संबंधित विभाग को निर्देशित कर कार्रवाई की जाएगी और ग्राम चांड में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ