Music

BRACKING

Loading...

इन ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर


शिवपुरी,  विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में कैंप लगाकर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
सोमवार 25 दिसंबर को जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत सरजापुर एवं मोहरा एवं जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत वाहंगा एवं बडोखरा में शिविर लगाया जाएगा। जनपद पिछोर की ग्राम पंचायत सेमरी एवं अगर्रा में तथा जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत देहरदाअव्वल एवं टोरियाखुर्द एवं जनपद पंचायत करेरा की ग्राम पंचायत राजगढ़ एवं अमोलाक्रेशर में शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत खरईजालिम एवं बागौदा में शिविर लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ