पुरस्कार वितरण करते अतिथि
(एस्पायर कोचिंग सेंटर ग्रुप द्वारा आयोजित आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न)
बिर्रा -आज के समय में यदि अच्छी शिक्षा मिलें तो इससे बड़ी कोई संपत्ति नहीं है। उक्त बातें एस्पायर कोचिंग सेंटर ग्रुप बिर्रा परिवार द्वारा आयोजित नि शुल्क स्व आंकलन परीक्षा परिणाम के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एडीएम जांजगीर चांपा लवीना पांडेय मैडम जी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह का आयोजन अपने आप में एक मिसाल है वह भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए स्व आंकलन करने बच्चों को एक माहौल मिलता है और अपना रास्ता वह खुद निकाल लेगा और आगे उनका भविष्य संवर जाएगा। इसके लिए मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि आज के समय में जमीन जायदाद ही संपत्ति नहीं है बल्कि शिक्षा सबसे बड़ी संपत्ति है। जो बच्चे पीछे हो चुके हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपना प्रयास बरकरार रखना चाहिए। इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि एडीम लवीना पांडेय, विशिष्ट अतिथि कुबेर सिंह उरैती सीईओ बम्हनीडीह,एम डी दीवान बीईओ बम्हनीडीह, सेवानिवृत्त शिक्षक पं गीताराम तिवारी, प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी, चेतन प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, जितेन्द्र तिवारी,हरिहर कश्यप, राजेन्द्र गुप्ता, छोटेलाल कैवर्त्य, नेतराम कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजकीय गीत तथा देव पब्लिक स्कूल बिर्रा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन शिक्षक मूलचंद देवांगन ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का शाल श्रीफल, गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में टाप टेन प्रतिभावान विद्यार्थियों में प्रथम शुभम पटेल को दस हजार रुपए, मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र, द्वितीय स्थान अराध्य मेहर को नौ हजार रुपए, तृतीय हर्ष चंद्रा को आठ हजार रुपए, चतुर्थ योगिता नायक को सात हजार रुपए,पंचम उत्कर्ष बघेल को छ: हजार रुपए, षष्ठम अर्नव भारती को पांच हजार रुपए, सप्तम धानवी चंद्रा को चार हजार रुपए, अष्टम हरिश साहू को तीन हजार रुपए, नवम अंश कश्यप को दो हजार रुपए, दशम नवीन कश्यप को एक हजार रुपए मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। वही 11वें नंबर से 50 वें स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मैडल व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस्पायर कोचिंग सेंटर के संचालक दुश्यंत कश्यप, अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, बुद्धेश्वर कश्यप, मूलचंद देवांगन,मनीष वैष्णव,राजू देवांगन,सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ