समाज वाद>
शिवपुरी जिले में ऐसी कई घटनाएं आती है जहा सभी समाजो में भेद भाव नजर आता है और प्रशासन चुप्पी सादे खड़ी रहती है आखिर ऐसे क्यू,
शासन भेद भाव खत्म करने के लिए प्रत्सोहन करती है
जाति बाद समाज बाद> एससी ,एसटी, ओबीसी और जनरल
आखिर इन सब के पीछे क्या है ? बड़ते रहीए
anticorruotion-news इस विषय पर मिलेगी आपको पूरी खबर
फिलाल शिवपुरी जिले में एक समाज वाद का नजारा सामने आया है जानकारी अनुसार 3 माह पहले युवती ने अन्य समाज के युवक से की लवमैरिज की थी
अब युवती के समाज के लोग गाँव में रहने नहीं दे।
परेशान होकर, शिवपुरी कलेक्टर से की शिकायत
शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करई में केबट समाज की युवती ने 3 माह पहले जाटव समाज के युवक से लव मैरिज कर ली थी. जिसके बाद गाँव के केबट समाज के लोग पति पत्नी को गाँव में रहने नहीं दे रहे. अन्य समाज में शादी करने से सभी रंजिश रखने लगे. और मारपीट कर दी.
जानकारी के अनुसार वर्षा पत्नी निवासी ग्राम करई थाना करैरा ने बताया की 3 माह पूर्व प्रभान सिंह जाटव से लव मैरिज की थी. जिसकी रंजिश को लेकर बटोई केवट, राकेश केवट, दयालु केवट, रामनिवास केवट, भरत केवट ग्राम करई 30 सितंबर को मारपीट करने लगे और कहने लगे की दूसरी समाज के लड़के से शादी क्यों की. मारपीट के बाद झोंपड़ी में आग लगा दी. दीवार तोड़कर घर में रखा हुआ घर गृहस्थी का सामान एवं सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए. घर में रखी अलमारी, कूलर, फीज की तोड़फोड़ कर दी। पानी की टंकी एवं लैट्रिन-बाथरूम की तोड़फोड़ कर दी और मकान के अंदर बोर लगा हुआ था उसमें पत्थर डालकर उसे बंद कर दिया। आज जनसुनवाई में कलेक्टर से परिवार ने न्याय की गुहार लगाई हैं.
0 टिप्पणियाँ