News
लिव इन रिलेशनशिप में रखा युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,
2 बच्चे होने के बाद घर से बाहर निकाला
बहनों की शादी बन रहीं रोड़ा
शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला की युवती को तलैया मोहल्ला के युवक ने शादी का झांसा देकर अपने साथ रखा. और 2 बच्चे हो जाने के बाद घर से भगा दिया. युवती ने आज एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं.
सोनम को किया घर से बाहर
फिरोज खान निवासी गौशाला पुरानी शिवपुरी ने बताया की मुसव्वीर राइन पुत्र सावुउद्दीन राइन निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी द्वारा बहला फुसलाकर झांसा देकर अपने साथ तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में किराए के मकान में रखा और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिसके बाद मैं गर्भ से हो गई. गर्भ से होने के बाद 15 फरबरी 2022 को न्यायालय शिवपुरी के समक्ष संयुक्त शपथ पत्र (लिव इन रिलेशनशिप) नोटरी कराई. जिसके बाद एक लड़का अरमान आयु 2 साल व एक लडकी मायरा, आयु 07 हुए.
13 सितंबर को शाम 6 बजे मुसव्वीर खान शराब पीकर आया और मारपीट करने लगा. जिसकी शिकायत देहात थाने में की गई.
युवती ने बताया की मेरे पति शराब पीने के आदि हैं और कहते हैं की मेरी 2 बहनों की शादी के बाद तुझे घर पर ले जाऊंगा, लेकिन दोनों बहनों की शादी नहीं हो रही हैं. युवक पर कार्रवाई को लेकर युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं.
0 टिप्पणियाँ