नाबालिग बच्चे को ले गया पति, वापस लाने की लगाई गुहार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से
शिवपुरी
शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर में रहने वाली युवती ने एसपी से शिकायत कराई है. युवती ने बताया की उसका पति उसके नाबालिक बच्चे को लेकर भाग गया है. जिसे वापस लाने की गुहार युवती ने एसपी से लगाई है.
जानकारी के अनुसार प्रियंका जाटव पत्नी धर्मेंद्र जाटव निवासी तुलसी नगर थाना देहात ने बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले धर्मेंद्र जाटव निवासी ग्राम वीर सुनाज थाना भोंती से हुई थी. इसके बाद दो बच्चे अंकित जाटव उम्र 6 साल विपिन जाटव उम्र 3 साल हुए.
पति-पत्नी में विवाद होने के चलते 1 साल से प्रियंका अपने माता के घर तुलसी नगर में रह रही है. एक बच्चा पति के साथ और एक बच्चा पत्नी के साथ रह रहा था. और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. जिसके चलते 28 सितंबर को पति धर्मेंद्र जाटव तुलसी नगर पत्नी के घर पहुंचा और उसके नाबालिग पुत्र विपिन जाटव को अपने साथ जबरदस्ती ले गया. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. युवती ने बच्चे को सही सलामत वापस लाने की गुहार एसपी से लगाई है.
0 टिप्पणियाँ