Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : जन जागरूक अभियान के तहत यातायात प्रभारी रणवीर यादव, सायवर सेल प्रभारी द्वारा st charles school में महिला सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी देकर किया जागरूक

जन जागरुकता अभियान के तहत थाना प्रभारी यातायत, सायवर सेल प्रभारी एवं महिला थाने द्वारा सेंट चाल्स स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सायबर फ्रॉड पर जानकारी साझा कर जागरुक किया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में यातायात सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सायबर सुरक्षा हेतु अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के चलते शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों से चर्चा कर जागरुक किया जा रहा है । अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । 

दिनांक 14/12/2024 को थाना प्रभारी यातायात र.निरी. रणवीर यादव एवं सूबेदार नीतू अवस्थी द्वारा सेंट चाल्स स्कूल मे जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे मे बिस्तृत जानकारी दी । थाना प्रभारी यातायात द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के लिये स्कूल के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को समझाते हुये हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, तीन सबारी न चलना एवं नाबालिकों को वाहन न चलाने देने पर सभी को जागरुक किया । 

इसके बाद सायबर सेल प्रभारी शिवपुरी उनि धर्मेन्द्र जाट के द्वारा तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी, साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान बच्चों को मजबूत पासवर्ड बनाने अजनबियों से सावधान रहने फायरवॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग करने नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी, साथ ही साइबर बुलीइंग एवं साइबर स्टॉकिंग क्या है इसके प्रभाव एवं कैसे बचे इस पर भी बच्चों को विस्तार से जागरूक किया गया । 

महिला थाने से उनि प्रिंयका पाराशर द्वारा सभी छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी जानकारी दी । महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों महिलाओ एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक समानता, पॉक्सो एक्ट, आई. टी. एक्ट जैसे कानूनी विषयों पर जानकारी देते हुये चर्चा करते हुये जागरुक किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ