Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : प्रशासन ने चरनोई भूमि को कराया मुक्त कराया

 इंदार गांव में 197 बीघा चरनोई जमीन को कराया मुक्त : प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर गिराए कच्चे-पक्के मकान एवं बाउंड्री  

खबर शिवपुरी जिले से आ रही है जहां बताया जा रहा है कि शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग की रन्नौद तहसील क्षेत्र के इंदार गांव में कुछ दबंगों ने 197 बीघा शासकीय चरनोई भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे अतिक्रामकों से प्रशासन ने मुक्त करा लिया गया। प्रशासन ने यहां बनाये हुए कई कच्चे- पक्के मकानों सहित बाऊंड्री को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजद रहा था। 

 रन्नौद नायब तहसीलदार लज्जाराम राजोरिया ने बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा  इंदार गांव की चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश मिले थे। गांव के करीब 12 ग्रामीणों को नोटिस जारी किये गए थे। लेकिन उसने द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम इंदार गांव पहुंची थी।यहां जेसीबी की मदद सर्वे नंबर 2252 स्थित ग्राम इंदार की शासकीय चरनोई भूमि रकवा 197 बीघा को कब्जा मुक्त कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ