Music

BRACKING

Loading...

Anticorruption News : तबादला नीति में संशोधन के बाद MP में सबसे पहले तसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला ।

तबादला नीति में संशोधनों के बाद सबसे पहले mp में  राजस्व विभाग ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। यह ट्रांसफर तबादला नीति में बदलाव के बाद किए गए हैं। इससे पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने तबादला किया है। 

खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जनहित बताया जा रहा है कि 

तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले हुऐ हैं। यह तबादला राज्य सरकार की तबादला नीति के तहत जनवरी में संशोधन के बाद किया गया है। राजस्व विभाग ने गुरुवार को इन अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है। संशोधन के साथ दी गई छूट के बाद अलग-अलग विभागों में अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। 

तबादला नीति में संशोधन के बाद ट्रांसफर

इससे पहले पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायतों के 12 मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) के तबादले किए थे। इसके बाद गुरुवार को राजस्व विभाग ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार के तबादले की की सूची जारी की है। इन तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का ट्रांसफर प्रशासकीय और स्वयं के व्यय पर किया गया हैं।

तहसीलदारों और प्रभारी तहसीलदारों का ट्रांसफर

  • प्रदीप तिवारी को बैतूल से जबलपुर भेजा गया।
  • लीना जैन को रतलाम से निवाड़ी।
  • राकेश खजूरिया को नर्मदापुरम से शाजापुर।
  • नवीन भारद्वाज को श्योपुर से मुरैना।
  • सुनील शर्मा को सागर से रायसेन।
  • अंबर पंथी को रायसेन से सागर।
  • कुलदीप कुमार दुबे को श्योपुर से मुरैना भेजा गया।
  • रामकिशोर झरबड़े को हरदा से नर्मदापुरम।
  • लक्ष्मण प्रसाद पटेल को शहडोल से रीवा।
  • मनीष पांडे को बड़वानी से उज्जैन।
  • दिनेश कुमार सोनी को उज्जैन से बड़वानी।
  • विजय तलवारे को देवास से धार।
  • आलोक श्रीवास्तव को शाजापुर से अशोकनगर।
  • रमेश कोल को सिंगरौली से छतरपुर।
  • अलका एक्का को नर्मदापुरम से बैतूल।
  • कैलाश कुर्मी को पन्ना से सागर।
  • दीपक कुमार शुक्ला का अशोकनगर से भिंड ट्रांसफर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ