शिवपुरी जिले में अवैध खनन और उसके परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही जारी हैं। इसी क्रम में खनिज विभाग की टीम ने सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर से रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन हाईवा डंपर पकड़ कर उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं।
मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दें कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा को खनन माफियाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।
खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि रात के समय रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर से शनिवार की रात रेत से भरे तीन हाइवा डंपर को रोका गया था। तीनों डंपर के ड्राइवरों पर रायल्टी थी। लेकिन हाइवा डंपरों पर क्षमता से अधिक रेत भरकर ले जाया जा रहा था। तीनों हाइवा डंपरों को जप्त कर सुरवाया थाना पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया हैं। तीनों हाइवा डंपरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अर्थदंड की राशि अधिरोपित किये जाने के लिए कलेक्टर न्यायालय में भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ