Music

BRACKING

Loading...

MP : खुशी वेलफेयर समिति की सुरों से सजी शाम में पॉलिटेक्निक से सदाबहार गीतों की बारिश


भोपाल ।खुशी वेलफेयर समिति द्वारा भोपाल के प्रसिद्ध पॉलिटेक्निक सभागार में विगत दिवस सदाबहार मनभावन गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुरों से सजी इस शाम में एंकर और सीनियर गायक माया पवार एवं खुशी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष,प्रेस फोटोग्राफर एवं आयोजक शिवनारायण मीणा ने टाइटल सॉन्ग सलामे इश्क मेरी जान जरा कुबूल कर लो गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 मुख्य अतिथि के तौर पर सोशल  मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा (हरियाणा), मिलन कैटरिंग के मालिक और मिलन म्यूजिक ग्रुप के डायरेक्टर राम बाबू शर्मा,अखिलेश शर्मा, शिवपुरी के वरिष्ठ  पत्रकार, साप्ताहिक नये पन्ने के प्रधान संपादक अखिलेश दुवे ,फिल्म निर्माता, निर्देशक राजेश झा भी शामिल हुए जिनका काफी भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। खुशी वेलफेयर समिति के तत्वाधान में एक के बाद एक सदाबहार गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सभी ने खूब तालियां बटोरी। खुशी वेलफेयर समिति के अध्यक्ष शिवनारायण मीणा, प्रख्यात समाज सेविका,आयुषी वेल फेयर सोसायटी की अध्यक्ष रोशनी वर्मा ने इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं को ट्रॉफी प्रदान कर उनका सम्मान किया। गायक असलम हमधुले, लखनलाल डांडे, मोहन चतुर्वेदी, मालती चतुर्वेदी, मसरूर भाई, फिजा खान, राधा राठौर, पत्रकार सुमीत शर्मा, फरत खान, साजिद खान, नासिर खान, गुड्डू सोहेल, गुड्डी चार्ली, नावेद मुजफ्फर, राजेश गुप्ता, अतीक खान, शशि लता, सुरेश तनवानी, और अन्य गायकों ने बेहतरीन और उम्दा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। पॉलिटेक्निक सभागृह में उपस्थित श्रोताओं ने खूब आनंद लिया एवं खुशी वेलफेयर समिति के इस मनभावन सदाबहार गीतों के कार्यक्रम को काफी सराहा, सफल कार्यक्रम के लिए आयोजक एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर  शिवनारायण मीणा ने सभी गायक गायिकाओं एवं भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं का आभार माना, सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ