शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत गढीबरोद में नल-जल योजना पिछले कई दिनों से ठप पड़ी है। कारण है गांव में दाऊ बाबा के पास लगा ट्रांसफार्मर जो जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार था, वह खराब हो चुका है। ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पूरे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने आज एकजुट होकर जनसुनवाई में कलेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द बिजली का ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। जिससे उन्हें आसानी से पानी मिल सके।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर पीएचई विभाग द्वारा लगाया गया था और इसके खराब होने की जानकारी कई बार पीएचई एवं बिजली विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। नतीजन, गांव में नल जल योजना पूरी तरह से बंद पड़ी है और लोगों को बाहर से पानी लाकर अपनी जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं।
पेयजल संकट के चलते बच्चों व बुजुर्गों में उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां बढ़ने लगी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। ग्रामवासियों ने कलेक्टर शिवपुरी से मांग की है कि वे तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर बदलवाने की कार्यवाही करें ताकि गांव में जल आपूर्ति बहाल हो सके।
0 टिप्पणियाँ