शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र अवैध रूप से मूर्तियों की स्थापना और फिर उन्हें तोड़े जाने की घटनाओं का अड्डा बनता जा रहा है। बीते सोमवार की रात एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई, जहां पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई। यह घटना न सिर्फ क्षेत्र के सौहार्द्र को प्रभावित कर रही है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव में स्थापित डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त है और अंगुली टूटी हुई है। देखते ही देखते मौके पर भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और समाजजन बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और नई मूर्ति स्थापना की मांग की।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस संबंध में देवेन्द पुत्र चन्नीलाल जाटव ने पुलिस को शिकायत दी कि सोमवार रात गांव के ही केशव लोधी पुत्र हीरालाल लोधी ने मूर्ति तोड़ने की धमकी दी थी। सुबह मूर्ति क्षतिग्रस्त मिली, जिससे संदेह के घेरे में केशव लोधी आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अब तक एक दर्जन से अधिक बार महापुरुषों की मूर्तियां अवैध रूप से रातोंरात स्थापित की गई हैं, जिनमें से कई को बाद में खंडित भी किया गया। इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलता रहा है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई किए जाने के बावजूद यह चलन थमता नजर नहीं आ रहा।
0 टिप्पणियाँ