शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपारा रोड पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में सोमवार सुबह 11 बजे अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा सारा कबाड़, पुराने टायर और एक लोडिंग वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम मालिक के अनुसार, सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उनके कर्मचारी जब गोदाम पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसमें आग लगी हुई है। इसकी सूचना तुरंत उन्हें दी गई, जिसके बाद उन्होंने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था। गोदाम मालिक ने बताया कि इस आगजनी की घटना में उन्हें करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग आस-पास के क्षेत्रों तक फैल सकती थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ