शिवपुरी जिले में खुल्ला गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस ने हमेशा सख्त कार्यवाही की बही आज माधव होटल हवाई पट्टी के पास शिवपुरी पर एक झगडे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर अपराध क्र. 196/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बीएनएस का आरोपी अजय ठाकुर, मोहित ठाकुर, आनंद रावत, रितिक कुशवाह के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा एक वीडियो सूर्या होटल के संचालक का अवैध शराब विक्रय करने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर आरोपी नीलम सिंह यादव पुत्र स्वं. कमरजीत यादव उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 16 गौशाला शिवपुरी के विरूद्ध अपराध क्र. 198/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरणो की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान थाना प्रभारी महोदय द्वारा तत्काल टीम तैयार कर आरोपियो को पकड कर वैधानिक कार्यवाही की गई। तथा आरोपीगण 1. मोहित ठाकुर पुत्र लोकपाल ठाकुर उम्र 25 साल निवासी गौशाला, 2. अबधेश शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा उम्म्र 20 साल निवासी ग्राम ककरौआ थाना गोवर्धन हाल हाथी खाना शिवपुरी, 3. छत्रपाल परिहार पुत्र सबल सिह उम्र 29 साल निवासी भोवई खुर्द थाना थरेट जिला दतिया हाल 26 नं. कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी, 4. अनुराग शर्मा पुत्र अनिल शर्मा उम्म्र 20 साल निवासी ग्राम धौलागढ थाना सुभाषपुरा हाल नबाव साहब रोड शिवपुरी, 5. सौरभ सोनी पुत्र मुकेश सोनी उम्र 29 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी, 6. आनंद रावत पुत्र रामचरन रावत उम्र 20 साल निवासी गौशाला शिवपुरी, 7. बाँबी पुत्र कमल जाटव उम्र 20 साल निवासी लुधावली शिवपुरी के विरूद्ध शांति भंग होने से रोकने के लिये धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर श्रीमान एसडीएम महोदय शिवपुरी के समक्ष पेश किया जावेगा। सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर.548 दीपचंद्र, प्रआर. 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर.808 अजय शर्मा, प्रआर. 180 हृदेश पारासर, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 281 आदेश धाकड, आर. 182 दिनेश सिंह, आर.511 बदन सिंह, आर.556 सचेन्द्र शर्मा, आर.897 शकील खान, आर. 387 भरत मीणा, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर.246 मनोज गौड थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ