शिवपुरी शहर के बड़ौदी क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ खेत पर खेल रहे तीन मासूम बच्चों पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीनों सगे भाई बहन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए मनीषा आदिवासी पत्नी आशीष आदिवासी ने बताया कि वह अपने तीन छोटे बच्चों को साथ लेकर खेत पर मजदूरी करने गई थीं। इसी दौरान उनके 7 वर्षीय पुत्र नितिन, 6 वर्षीय आदित्य और 3 वर्षीय बेटी रीता खेत के पास खेल रहे थे। अचानक एक आवारा कुत्ता वहां आया और तीनों बच्चों पर झपट पड़ा।
कुत्ते ने बच्चों के हाथ, पैर और पीठ में कई जगह काट लिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। मनीषा ने तुरंत शोर मचाया और बच्चों को किसी तरह बचाकर आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं, जहाँ उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ